Thursday 5 September 2013

एक बार स्वर्ग में तीन इंजीनीयर्स की जरुरत पड़ी ,कोषाध्यक्ष ने दूतों को बोला जाओ धरती से ले आओ।
दूत चले तो उपर से उनको चीन की दीवाल बनते हुए दिखी ,दूत वहीं [पहुँच गए ,एक वहीँ से ले लिया ,फिर सोचे और कहाँ कहाँ खोजूँ पड़ोस देश इण्डिया & पाकिस्तान से भी एक एक ले लिया ,सब स्वर्ग पहुँचे

कोषाध्यक्ष ने पूछा  पाकिस्तान कितने में बनेगा ये मचान ?,वो बोला साहब दे दो केवल  ९ हज़ारा ,कोशा बोले -कैसे क्यूँ कुछ विवरण दो ?? तीन हज़ार लगे लेबर में ,तीन हज़ार लगे समाना औ तीन हज़ार अपना मेहताना

कोशा मुड़े चीन पर -बोले हून जिन ताऊ ,कितना लगाऊँ ??
साहब दे दो तैतीस ,जिसमे से जन्शंख्या भारा व्यय के साथ सामान तुम्हारा ,११ x ३ का लगा दो न्यारा ,

तब कोशा इण्डिया पर आए ,बोलो बच्चा अपना उपाय ,तब इण्डिया ने दिया नया सुझाव ,लगेगा केवल उनतीस हज़ार ,जिसमे से दस तू रख यार ,

फिर दस मई भी लेता हूँ
बचा कितना ??
नौ
पाकिस्तानी को ठेका देता हूँ  

No comments:

Post a Comment